Why Does Mobile Hang मोबाइल हैंग क्यो होता है

मोबाइल हैंग क्यो होते है क्या है इसका कारण आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले है जानने के लिए बने रहे हमारे साथ तो चलिए जानते है अब तक सबसे ज्यादा हैंग होने वाला मोबाइल है एंड्राइड का यह ज्यादा हैंग करता है इसके बहुत सारे कारण है।

Why Does Mobile Hang मोबाइल हैंग क्यो होता है
Why Does Mobile Hang मोबाइल हैंग क्यो होता है

Why Does Mobile Hang मोबाइल हैंग क्यो होता है


आज कल मार्किट मे एक से एक नया स्मार्टफोन आ रहे है लेकिन लोगो को इसकी जानकारी नही होती है कि उन्हें कोनसा मोबाइल खरीदना चाहिए उसके लिए ज्ञान की जरूरत होती है लेकिन सबके पास टेक्निकल ज्ञान नही होता है और वो लोग कोई भी फोन खरीद लेते है।

जब फ़ोन नया होता है तो बिल्कुल भी हैंग नही करता है जैसे ही कुछ महीने साल गुजर जाते है तब आपका मोबाइल हैंग करने लगता है लेकिन सुरू मे हर मोबाइल सही काम करता है हर वचीज़ की एक लिलिट होती है जैसे कि सीमा होता है कि कुछ समय बाद सही से काम नही करता है।

मोबाइल हैंग क्यो होता है


चलिए जानते है कि आख़िर कुछ महीने या मोबाइल पुराना होने के बाद हैंग क्यो करता है क्या हो सकता है इसका कारण देखिए बहुत सिंपल बात है हर चीज जब नई होती है तब बहुत जल्दी और तेज काम करती है जैसे जैसे आप इस्तेमाल करते है मोबाइल को वैसे वैसे उसकी गति कम हो जाती है।

और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आप बहुत ज्यादा वीडियो बड़े साइज के फ़ाइल फ़ोन मेमोरी मे रखते हो और आपका फ़ोन की मेमोरी पूरी फुल हो जाती है फिर आपका मोबाइल गर्म और हैंग करने लगता है इसलिए हमेशा अपने मोबाइल की फोन मेमोरी आधी खाली रखे।

क्योकि कोई भी समान ज्यादा इस्तेमाल करने से जबरदस्ती उसमे फाइल्स भरने से फूल होने के कारण मोबाइल अपने आप जो काम आप कर रहे है उसे बंद करने लग जाता है और आपका फोन पूरी तरह से हैंग हो जाता है और आप कुछ नही इस्तेमाल कर पाते है।

मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए।


अगर आपका मोबाइल बहुत ज्यादा हैंग हो रहा है तो सबसे पहले आपको मोबाइल को कुछ घंटों के लिए अकेला छोड़ देना है और नही इस्तेमाल करना है फिर आप मोबाइल को रिसेट कीजिए उसके बाद आपका मोबाइल बिल्कुल भी हैंग नही होगा।

ये सब करने के बाद भी अगर हैंग करता है तब आपको मोबाइल को फॉर्मेट कर देना चाहिए क्योकि आप बहुत देर कर चुके है उसके बाद ही आपका फ़ोन सही हो सकता है यह एक सबसे अच्छा तरीका है मोबाइल को हैंग होने से रोकने का और भी तरीके है।

मोबाइल फोन की फोन की मेमोरी को हमेशा खाली रखे सब कभी फुल नही होने दे क्योकि फोन की रैम कम होती है इसलिए ये निरभर करता है कि आपने कितना महँगा मोबाइल खरीदा है क्योंकि मोबाइल हैंग होने की शिकायत ज्यादातर सस्ते फोन मे आती है।

महँगा मोबाइल कभी हैंग नही होता है क्योकि उसमे रैम और फ़ोन की मेमोरी ज्यादा होती है इसलिए और कीमत के हिसाब से मोबाइल काम करता है क्योंकि आपने महँगा मोबाइल लिया है तो उसका फायदा तो आपको जरूर मिलना चाहिए।

इसलिए हम आपको सलाह देना चाहते है कि आप हमेशा महँगा मोबाइल ही खरीदे क्योकि ज्यादा लंबे समय तक टिकता है और मजबूत होता है आपको बार बार मोबाइल दुकान नही जाना होगा इसमे आपका फायदा ही फायदा होता है।

Post a Comment

0 Comments